
TRAI: 4G Download Speed में Jio सबसे फास्ट, अपलोड में Vodafone Idea ने मारी बाजी
Zee News
टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) द्वारा आठ जून को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एयरटेल (Airtel) की एवरेज स्पीड सबसे कम 4.7 MBPS थी.
नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई में रिलायंस जियो (Reliance Jio) 4G सेक्शन में 20.7 मेगाबिट प्रति सेकेंड (MBPS) एवरेज डाउनलोड स्पीड (Download Speed) के साथ शीर्ष पर रही. जबकि 6.7 MBPS Deta Speed के साथ अपलोड सेक्शन में वोडाफोन आइडिया (VI) आगे रही. आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान रिलायंस जियो 4G (Reliance Jio 4G) नेटवर्क की स्पीड में मामूली वृद्धि हुई, लेकिन यह कॉम्पटीटर वोडाफोन आइडिया (VI) के मुकाबले तीन गुना अधिक थी. वोडाफोन आइडिया (vodafone idea) की एवरेज डाउनलोड स्पीड 6.3 MBPS थी. वोडाफोन और आइडिया के अगस्त 2018 में विलय के बाद पहली बार ट्राई ने उनकी नेटवर्क स्पीड को जोड़ा है.More Related News