![TRAI ने सरकार से की सिफारिश- 2 एमबीपीएस होनी चाहिए ब्रॉडब्रैंड स्पीड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/7ad10a9a6c5f980d21cd718a92122cd4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
TRAI ने सरकार से की सिफारिश- 2 एमबीपीएस होनी चाहिए ब्रॉडब्रैंड स्पीड
ABP News
ट्राई ने कहा, 'ब्रॉडबैंड की परिभाषा की समीक्षा की गई है और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए न्यूनतम डाउनलोड स्पीड को मौजूदा 512 केबीपीएस से बढ़ाकर 2 एमबीपीएस कर दिया गया है.'
मुंबई: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने न्यूनतम ब्रॉडबैंड स्पीड को चार गुना बढ़ाकर 2 एमबीपीएस करने की सिफारिश की है और सरकार को मासिक सदस्यता शुल्क के आधे हिस्से की प्रतिपूर्ति करके ग्रामीण क्षेत्रों में फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड रोलआउट को गति देने का सुझाव दिया है. ये सिफारिशें आई हैं क्योंकि महामारी के बाद के परिदृश्य में अधिकांश प्रोफेशनल्स को घर से काम करने और छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया.More Related News