
Traffic Rule: कहीं आपका भी तो नहीं कट गया चालान, ये है घर बैठे फ्री में चेक करने का तरीका
ABP News
Traffic Challan in India: परिवहन मंत्रालय के पोर्टल echallan.parivahan.gov.in के जरिए इसका पता अब आसानी से लगाया जा सकता है.
Traffic Challan: देश में ट्रैफिक (traffic) से जुड़े नियम इतने सख्त हैं कि इनका तोड़ना आपको भारी पड़ सकता है. ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट देती है, और अब तो ट्रैफिक सिग्नल पर लगे कैमरों के द्वारा गाड़ी का चालान ऑनलाइन काट दिया जाता है. कई बार हमें पता नहीं होता है कि हमारा चालान कटा भी है या नहीं? या फिर कहीं गलत चालान तो नहीं कट गया है?
ऐसे लगाएं पता
More Related News