
Traffic Challan कटा है या नहीं ऐसे करें पता? बहुत ही आसान है ये ऑनलाइन तरीका
ABP News
Challan Status Online: आपने चाहे जानबूझकर किसी यातायात नियम का उल्लंघन करें या फिर अनजाने में करें, ऐसा करते ही आप चालान के दायरे में आ जाते हैं.
How To Check Traffic Challan Status Online: अगर आप सड़क पर वाहन लेकर निकलते हैं तो कभी ना कभी आपका चालान जरूर ही कटा होगा. हालांकि, अगर आपका कभी चालान नहीं कटा है तो यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन, अगर आप यह नहीं जानते कि आपका चालान कटा है या नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप यह कैसे पता कर सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं. बता दें कि आपने चाहे जानबूझकर किसी यातायात नियम का उल्लंघन करें या फिर अनजाने में करें, ऐसा करते ही आप चालान के दायरे में आ जाते हैं.
कैसे पता करें चालान कटा या नहीं?
More Related News