
Tradition And Culture: शादी के बाद महिलाएं क्यों पहनती हैं मंगलसूत्र, जानिए हिंदू धर्म में मंगलसूत्र की क्या मान्यता है?
ABP News
Mangalsutra Ornament: पीले और काले रंग का मंगलसूत्र न सिर्फ शादीशुदा महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाता है. बल्कि ये सुहाग की लंबी उम्र की निशानी होता है. जानिए शादी के बाद मंगलसूत्र पहनने की क्या है वजह?
Mangalsutra Tradition: शादी के बाद महिलाओं के गले में मंगलसूत्र पहनने की रिवाज है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद महिलाएं मंगलसूत्र क्यों पहनती हैं. मंगलसूत्र न सिर्फ महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि ये सुहाग का प्रतीक भी है. मंगलसूत्र मंगल और सूत्र दो शब्दों को मिलकर बना है. ‘मंगल’ का अर्थ होता है पवित्र और ‘सूत्र’ का मतलब होता है पवित्र हार. हिंदू धर्म में वैवाहिक जीवन का सबसे बड़ा प्रतीक मगंलसूत्र को माना जाता है. शादी के बाद महिलाएं मंगलसूत्र जरूर पहनती हैं. पति की लंबी आयु और जीवन की रक्षा के लिए मंगलसूत्र पहनना जरूरी है. मंगलसूत्र पहनना किसी भी महिला की संपन्नता का प्रतीक है.
मंगलसूत्र की मान्यताहिंदू धर्म में ऐसी मान्यता कि है कि शादी के बाद पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं सोहल श्रृंगार करती हैं. इसमें मंगलसूत्र का सबसे ज्यादा महत्व है. मंगलसूत्र आपके सुहाग को बुरी नजर से बचाता है. मंगलसूत्र का खोना, टूटना अपशगुन माना जाता है. मंगलसूत्र सदा सुहागन होने की निशानी है.