
Toyota Upcoming Cars: टोयोटा लॉन्च करने वाली है 4 नई कारें, ये रही जानकारी
ABP News
Toyota New Car Launch: टोयोटा इस साल 4 नई कारें लॉन्च करने वाली है. इस साल कंपनी का पहला लॉन्च Toyota Hilux होगा.
Toyota 2022 Cars: दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा इस साल अपनी चार नई कारें लॉन्च कर सकती है. इस साल टोयोटा द्वारा लॉन्च किए जाने वाला पहला व्हीकल Hilux पिकअप होगा. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसके दो टाइप स्टैंडर्ड और हाई होंगे. इस पिकअप की कीमत करीब 35 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन 50 हजार रुपये में आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं. फिलहाल इसकी कीमतों का खुलासा मार्च में होगा.
Hilux में मिलेगा दमदार इंजनHilux को 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा. ये 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 204 पीएस की मैक्सिमम पावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. टोयोटा Hilux के साथ स्टैंडर्ड के रूप में 4×4 सिस्टम दे रही है. अगर आप 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चुनते हैं, तो टॉर्क आउटपुट 500 एनएम तक बढ़ जाता है.