Toyota Price Hike: अगले महीने से महंगी होगी टोयोटा की ये प्रीमियम कार, Tata और Honda के भी बढ़ेंगे दाम
ABP News
Innova Crysta अगले महीने से महंगी होने जा रही है. इसके अलावा टाटा और होंडा की कारों के लिए भी ज्यादा कीमत चुकानी होगी. ऐसे में आपके पास अभी कार को कम कीमत में खरीदने अच्छा मौका है.
कार मैन्युफैक्चरर कंपनी टोयोटा (Toyota) किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने ऐलान किया है कि वह अपने मल्टी पर्पस कार इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) की कीमतों में अगले महीने से दो फीसदी तक का इजाफा करेगी. टोयोटा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कंपनी इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में एक अगस्त, 2021 से दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. लागत में वृद्धि के कारण वाहन के दाम में बढ़ोतरी की गई है. इसलिए बढ़ रहे दामकंपनी ने कहा, "एक ग्राहक केंद्रित कंपनी होने के नाते हम कस्टमर्स पर बढ़ती कॉस्ट को कम करके उन्हें क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं." कंपनी ने कहा कि रोडियम और पैलेडियम जैसी कीमती धातुओं की कीमतें पिछले एक साल में काफी बढ़ गई हैं. इस अवधि के दौरान इस्पात की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जिसकी वजह से कार के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.More Related News