Tour Package : गर्मी के इस सीजन में उठाएं मेघालय की हसीन वादियों का लुत्फ, IRCTC लाया शानदार पैकेज, सिर्फ इतना है किराया
AajTak
Indian Railway: IRCTC के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको गुवाहटी शिलॉन्ग के वादियों में घूमने का मौका मिलेगा. जिसके लिए आपको मात्र ₹29870/- देना होगा. रेलवे द्वारा खाने और ठहरने की उच्चतम व्यवस्था की जाएगी.
Shillong, Guwahati Tour, IRCTC Tour Package : मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग हीट वेव (Heat Wave) से परेशान हैं. ऐसे में अगर आप ठंडी और खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज लाया है. 6 दिन और 5 रात का यह स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) हर शनिवार को गुवाहाटी से शुरू होगा. इस टूर के दौरान आपको गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ साथ आप मेघालय की हसीन वादियों का दीदार भी कर पाएंगे. इस यात्रा के दौरान गुवाहाटी, शिलांग,चेरापूंजी, डावकी के साथ-साथ एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव मालीनेग घूमने का भी मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की खासियत और डिटेल्स क्या हैं.
गुवाहाटी से शुरू होगी ट्रिप
IRCTC द्वारा संचालित किए जा रहे मेघालय के इस टूर पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से होगी.आप देश के किसी हिस्से से हवाई जहाज एक ट्रेन के माध्यम से गुवाहाटी पहुंच सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से पिकअप की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी. साथ ही, साथ ब्रेकफास्ट और डिनर की भी व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी.
इन पर्यटक स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
गुवाहाटी पहुंचने पर आपको आईआरसीटीसी होटल में ठहराया जाएगा. दूसरे दिन सुबह गुवाहाटी से शिलांग की यात्रा कराई जाएगी.इसके बाद तीसरे दिन शिलांग से पर्यटकों का टूर चेरापूंजी पहुंचेगा. जहां पर आप खूबसूरत पहाड़ियों और झरनों का लुत्फ उठा सकेंगे.ट्रिप के चौथे दिन शिलांग से दावकी ले जाया जाएगा. जहां पर आप दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों में शुमार नदी का दीदार कर सकेंगे. पांचवें दिन आपको एशिया की सबसे स्वच्छ गांव मालिननेंग की सैर कराई जाएगी. इसके बाद छठे दिन यह ट्रिप वापस गुवाहाटी पहुंच जाएगी.
अन्य सुविधाएं और किराया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.