
Topaz Gemstone: पुखराज रत्न पहनने से बन जाते हैं बिगड़े हुए काम, इन राशि वालों के लिए होता है सौभाग्यशाली
Zee News
अगर आपके जीवन में भी सफलता आते-आते रह जाती है तो आपको पुखराज रत्न ((Topaz Gemstone)) पहनना चाहिए. यह बृहस्पति ग्रह का रत्न माना जाता है.
नई दिल्ली: क्या आपको भी जीवन में कठिनाईयां झेलनी पड़ रही हैं. क्या आपके पास भी सफलता आते-आते रह जाती है. अगर ऐसा है तो आपको पुखराज रत्न ((Topaz Gemstone)) पहनना चाहिए. पुखराज रत्न (Topaz Gemstone) का रंग पीला होता है. यह बृहस्पति ग्रह का रत्न माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति ग्रह शुभ स्थिति में हों, उनके लिए ये रत्न फलदायक साबित होता है. मान्यता है कि इस रत्न को धारण करने से शिक्षा, धन संपत्ति और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है.More Related News