![Top Hindi Remake: Ravi Teja की इन फिल्मों के हिंदी रीमेक ने मचाया धमाल, Akshay Kumar से Ranbir Kapoor तक सभी को मिली हिट मूवीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/0e78fb06832a8eda25f4abcb33b1d6cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Top Hindi Remake: Ravi Teja की इन फिल्मों के हिंदी रीमेक ने मचाया धमाल, Akshay Kumar से Ranbir Kapoor तक सभी को मिली हिट मूवीज
ABP News
Ravi Teja Movies: साउथ के स्टार रवि तेजा (Ravi Teja) अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के हिंदी रीमेक बने हैं जो हिट साबित हुए हैं.
Hindi Remake Of Ravi Teja Movies: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस समय साउथ का खूब बोल-बाला चल रहा है. पुष्पा (Pushpa) के रिलीज होने के बाद से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हर जगह छा गए हैं. पुष्पा के रिलीज होने के बाद से अल्लू अर्जुन हिंदी भाषी ऑडियन्स के भी फेवरेट बन गए हैं. इसी तरह से कई साउथ के कलाकार हैं जो बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अल्लू के बाद अब साउथ के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कहे जाने वाले रवि तेजा (Ravi Teja) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म खिलाड़ी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के साथ वह हिंदी भाषी ऑडियन्स के सामने आने वाले हैं. रवि तेजा हिंदी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही यहां जाने जाते हैं. उनकी कई तेलुगु फिल्मों के हिंदी रीमेक बने हैं जो सुपरहिट साबित हुए हैं. इन फिल्मों में अक्षय कुमार और सलमान खान (Salman Khan) जैसे कलाकारों ने काम किया है. आज आपको रवि तेजा की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनका बॉलीवुड में रीमेक बना है.
किकसलमान खान की फिल्म किक (Kick) भी रवि तेजा की फिल्म का रीमेक है. तेलुगु में इसी नाम से ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. उसके बाद साजिद नाडियाडवाला ने इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला लिया था.