Top ELSS Funds: 2022-23 में टैक्स बचाने के लिए इन ELSS फंड्स में करें निवेश, टैक्स बचत के साथ मिलेगा शानदार रिटर्न भी
ABP News
नए वित्त वर्ष 2022-23 में टैक्स बचाने के लिए अभी से ELSS (Equity Linked Savings Schemes) में निवेश शुरू कर दें. इसमें निवेश पर शानदार रिटर्न हासिल करने के साथ आप टैक्स भी बचा सकते हैं.
Top ELSS Schemes To Invest For Saving Tax: नए फाइनैंशियल ईयर 2022-23 की शुरुआत हो चुकी है. जाहिर है जिन्हें इंक्रीमेंट मिला होगा उन्हें बढ़ने वाली कमाई पर लगने वाले टैक्स की चिंता सता रही होगी. तो आपके लिए ELSS (Equity Linked Savings Schemes) में निवेश बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जिसमें निवेश पर शानदार रिटर्न हासिल करने के साथ आप टैक्स भी बचा सकते हैं. टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड ELSS (Equity Linked Savings Schemes) में निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स का छूट मिलता है. तो दूसरी तरफ बाकी सभी सभी टैक्स सेविंग स्कीमों में ये सबसे ज्यादा रिटर्न भी देता है.
टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड स्कीमों में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है. जबकि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश 5 साल के लिए, एनएससी में 5 साल और पब्लिक प्रविडेंट फंड में 15 साल का लॉक इन पीरियड है लेकिन 6 साल बाद Partial Withdraw कर सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक बीते सालों में टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड ELSS ने निवेशकों को औसतन 15 फीसदी का सलाना रिटर्न दिया है.