Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
ABP News
Affordable MPVs: आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ एमपीवी यानी मल्टी पर्पज व्हीकल की जानकारी देने वाले हैं, जो कम बजट में आती हैं लेकिन सिटिंग कैपेसिटी ज्यादा है.
Top Affordable MPVs In India: भारत एक ऐसी सभ्यता वाला देश है, जहां परिवार को जोड़कर और साथ चलने की परंपरा आज भी जिंदा है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने परिवार के लिहाज से कार खरीदना चाहता है तो उसके मन में यह जरूर रहता होगा कि उसकी कार ऐसी हो, जिसमें उसका पूरा परिवार एक साथ बैठकर सफर कर सकें. इसीलिए, आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ एमपीवी यानी मल्टी पर्पज व्हीकल की जानकारी देने वाले हैं, जो कम बजट में आती हैं लेकिन सिटिंग कैपेसिटी ज्यादा है.
डैटसन गो प्लस डैटसन गो प्लस एक 7 सिटर एमपीवी है, जो काफी किफायती है. डैटसन गो प्लस में 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है. इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है. कार में सेफ्टी के लिहाज से एंटी लॉक ब्रेकिंग और डुअल फ्रंट एयरबैग भी दिए जाते हैं. यह कार करीब 19 km तक का माइलेज देती है.