
Top 5 Web Series: फैमिली मैन ही नहीं ओटीटी पर खूब देखी जा रही हैं आतंकवाद पर प्रहार करतीं ये वेब सीरीज
NDTV India
Top 5 Web Series: ओटीटी पर वैसे तो हर किस्म की फिल्मों की या वेबसीरीज की भरमार है, पर आतंकवाद पर प्रहार करती और उनसे लड़ने वाले देश के हीरोज का मान बढ़ाने वाली वेबसीरीज कम ही नजर आती हैं.
ओटीटी पर वैसे तो हर किस्म की फिल्मों की या वेबसीरीज की भरमार है, पर आतंकवाद पर प्रहार करती और उनसे लड़ने वाले देश के हीरोज का मान बढ़ाने वाली वेबसीरीज कम ही नजर आती हैं. ये बात अलग है कि इस तरह की वेबसीरीज जब भी रिलीज होती हैं तो को तेजी से ट्रेंड भी करती हैं. फिर वो चाहे सेना का जवान बन कर आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ने वाले जवान की कहानी हो. या अपनी जान दांव पर लगाकर आतंकियों की जासूसी करने वाले एजेंट्स की दास्तां. आतंकवाद के खिलाफ ऐलाने-जंग और फिर उस जंग में फतह. ये कहानी हमेशा ही दर्शकों को चिलिंग एक्सपीरियंस देती रही है. शायद यही वजह कि ऐसी वेबसीरीज कम ही सही पर दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है.More Related News