
Top 5 Mid Cap Mutual Funds: इन 5 Mid Cap Funds ने निवेशकों को बनाकर दिया है बहुत पैसा, नए साल पर SIP के जरिए करें इन फंड्स में करें निवेश, जानें डिटेल्स
ABP News
Top 5 Mid Cap Mutual Funds: नए साल पर निवेश की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिये म्यूचुअल फंड्स का Mid Cap Funds बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ऐसे ही पांच फंड निकाल कर हम आपके लिये लेकर आये हैं.
Top 5 Mid Cap Funds: नए साल 2022 का आगाज होने वाला है. और अगर आपने अब तक अपने भविष्य के लिये कोई फाइनैंशियल प्लानिंग नहीं की है तो नए साल से बेहतर समय आपको लिये कोई नहीं हो सकता. नए साल पर बाजार में Systematic Investment Plan(SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड ( Mutual Funds ) में निवेश कर अपने लिये फाइनैंशियल प्लानिंग कर सकते हैं और अपने लिये बहुत सारा पैसा बना सकते हैं.
शेयर बाजार के नई ऊंचाईयों के छूने के कयास लगाये जा रहे हैं और बाजार गिरा भी रहा घरेलू फंड लगातार अपना निवेश बढ़ाते जा रहे हैं. इसलिये बाजार में बहुत ज्यादा करेक्शन की उम्मीद नहीं है. ऐसे में निवेशकों के म्यूचुअल फंड्स के मिड कैप फंड्स ( Mid Cap Funds) में निवेश पर बेहतरीन रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. आज हम आपको ऐसे ही पांच बेहतरीन Mid Cap Funds के बारे में बतायेंगे जिन्होंने अब तक अच्छा परफॉर्म किया है और भविष्य में भी बेहतर रिटर्न देने की उम्मीद है. आप Systematic Investment Plan ( SIP ) के जरिए इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं और अपना भविष्य संवार सकते हैं.