Top 5 Failed Cars: जबरदस्त लुक और दमदार इंजन के बावजूद इन कारों का नहीं चला बाजार में जादू, चेक करें लिस्ट
ABP News
Top 5 Failed Cars: टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा की कुछ ऐसी कारे हैं, जो फीचर्स, लुक्स और इंजन के लिहाज से काफी बेहतर हैं, लेकिन बाजार में उन्हें खास रेस्पॉन्स नहीं मिला, आइए जानते हैं इनके बारे में.
Top 5 Failed Cars: Mahindra से लेकर Tata Motors तक देश की कई बड़ी ऑटो कंपनियों की कुछ ऐसी कारें हैं जिनकी लुक, डिजाइन, इंजन और फीचर्स में किसी तरह की कमी नहीं है लेकिन फिर ये कारें बाजार में अपना जलवा नहीं बिखेर पाई हैं. ये कारें ग्राहकों के दिल में जगह नहीं बना पाईं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शानदार लुक्स और दमदार इंजन के बावजूद कुछ खास कमाल नहीं कर सकी हैं. तो चलिए डालते हैं इन पर एक नजर.
Mahindra Alturas G4Mahindra Alturas G4 को कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 28.77 लाख रुपये से लेकर 31.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक तय की गई थी, लेकिन ये फ्लैगशिप एसयूवी बाजार में धमाल नहीं मचा सकी. फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ के साथ-साथ 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं महिंद्रा की इस एसयूवी में 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 180PS की पावर से 420Nm टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 7-स्पीड AT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. इन सब के बावजूद ये कार ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई.