
Top 5 Best Selling Cars: जुलाई में इन कारों का रहा दबदबा, जानिए किस कार की हुई कितनी बिक्री
ABP News
कोरोना काल में ऑटो इंडस्ट्री एक बार फिर पटरी पर लौटती नजर आ रही है. कई कंपनियों ने जुलाई के महीने में अच्छी कमाई है. अगर आप नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार टॉप 5 कारों पर नजर डाल लीजिए.
साल की दूसरी तिमाही की शुरुआत में ऑटो मार्केट में काफी सुस्ती आ गई थी. लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी कंपनियों का प्रोडक्शन और सेल ठप पड़ गई थी. वहीं अब एक बार ऑटो इंडस्ट्री ने रफ्तार पकड़ी है. इसका सबूत है जून और जुलाई में कारों की बिक्री. इन दो महीनों में कार कंपनियों ने अप्रैल-मई के मुकाबले अच्छी कमाई की है. आइए जानते हैं जुलाई कौनसी पांच कारें जिन्हें सबसे ज्यादा खरीदा गया है. लिस्ट पर डालते हैं एक नजर. Maruti Suzuki WagonRजुलाई महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. इसकी कुल 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसी की बदौलत इसे नंबर-वन की पॉजिशन मिली है. अगर जून 2021 की बात करें तो इस महीने वैगनआर की कुल 19,447 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. वहीं जुलाई में 3389 यूनिट्स का इजाफा देखने को मिला है. Maruti Suzuki Swiftसेल के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ही प्रीमियम स्पोर्टी हैचबैक Maruti Suzuki Swift है. जुलाई में इस कार की कुल 18,434 यूनिट्स बेची गईं. वहीं पिछले साल जुलाई में स्विफ्ट की सिर्फ 10,173 यूनिट्स की ही सेल हुई थी. जुलाई 2020 के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री 81 फीसदी का इजाफा हुआ है.More Related News