
Top 5 Batsman: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Shane Warne ने बताए टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 खिलाड़ी, भारत के इस बल्लेबाज को किया शामिल
ABP News
Test Cricket: शेन वॉर्न (Shane Warne) के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस वक्त टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं.
Shane Warne Picks Top Test Batsman: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne) ने वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम बताए हैं. उन्होंने एक चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि आखिर कैसे यह बल्लेबाज वर्तमान परिदृश्य में बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं. वॉर्न ने टॉप बल्लेबाजों में एक भारतीय खिलाड़ी को भी शामिल किया है. आइए जान लेते हैं कि उन्होंने किन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया है.
1. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को शेन वॉर्न ने फिलहाल टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया है. पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक स्मिथ हर परिस्थिति में बढ़िया गेंदबाजों के खिलाफ भी लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. हालांकि एशेज के पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ फ्लॉप रहे थे और केवल 12 रनों का योगदान दे पाए.