
Top 10 Zombie Web Series: ये हैं टॉप 10 जॉम्बी वेब सीरीज, जो रोंगटे खड़े कर देंगी
NDTV India
Top 10 Zombie Web Series: इन जिंदा लाशों की दुनिया के किस्से वेब सीरीज की दुनिया में खूब सुपरहिट हो रहे हैं. इसलिए हम लाए हैं जॉम्बी पर बेस्ड वेब सीरीज की लंबी लिस्ट. अगर आप भी ऐसी कोई वेब सीरीज की तलाश में हैं तो उससे पहले इस लिस्ट को जरूर देख लीजिए.
Top 10 Zombie Web Series: थ्रिल के शौकीनों के लिए अब तक हॉरर मूवीज एक अच्छा ऑप्शन हुआ करती थीं. अब उनके लिए एक और विकल्प आ गया है. ये विकल्प है जॉम्बी मूवीज का. जॉम्बी होते हैं या नहीं ये अलग बहस का विषय हो सकता है. फिलहाल इन पर बेस्ड वेब सीरीज जरूर इस जॉनर की फिल्में पसंद करने वालों की फेवरेट बनी हुई हैं. इन जिंदा लाशों की दुनिया के किस्से वेब सीरीज की दुनिया में खूब सुपरहिट हो रहे हैं. इसलिए हम लाए हैं जॉम्बी पर बेस्ड वेब सीरीज की लंबी लिस्ट. अगर आप भी ऐसी कोई वेब सीरीज की तलाश में हैं तो उससे पहले इस लिस्ट को जरूर देख लीजिए.More Related News