
Top 10 Sawan Song: बॉलीवुड के गीतों का भी फेवरेट है 'सावन', सुनिए सावन के टॉप 10 गाने
NDTV India
Top 10 Sawan Song: बॉलीवुड ब्लैक एंड व्हाइट से रंगीन हो गया पर सावन का कोई तोड़ नहीं ढूंढ सका. जिस पर इतने खूबसूरत और सुरमयी गीतों को बुन सकें.
Top 10 Sawan Song: सावन का महीना समझिए कि बस आ ही चुका है. प्यासी धरती तपते नैन, सबको इस घड़ी का शिद्दत से इंतजार होता है कि कब बारिश की बूंदे कुदरत को फिर से संवार दें. सावन का ये महीना बॉलीवुड के गीतकारों का फेवरेट महीना है. मूड कोई भी हो रोमांस या ब्रेकअप, मिलन या जुदाई सावन की बूंदों से हर जज्बात सराबोर ही नजर आएगा. बॉलीवुड ब्लैक एंड व्हाइट से रंगीन हो गया पर सावन का कोई तोड़ नहीं ढूंढ सका. जिस पर इतने खूबसूरत और सुरमयी गीतों को बुन सकें. तो अब जब सावन नजदीक है तो आप भी सुनिए सावन के कुछ चुनिंदा गीत.More Related News