
Top 10 Patriotism Web series: देशभक्ति पर बेस्ड हैं ये 10 वेब सीरीज, जज्बा देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे
NDTV India
Top 10 Patriotism Web series: अब देशभक्ति का ये जज्बा फिल्मों से निकलकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आने लगा है. जहां थ्रिलर, सेंसेशनल, इरोटिक किसी कंटेंट की कमी नहीं है. पर यहां भी देशभक्ति पर बेस्ड फिल्म्स या मूवीज का कोई मुकाबला नहीं है.
Top 10 Patriotism Web series: बॉलीवुड में दौर कोई भी रहा हो देशभक्ति फिल्मों का जमाना कभी पुराना नहीं हुआ. गुजरे दौर में मनोज कुमार ने ये जिम्मा संभाला था. जिनकी पहचान ही भारत कुमार की हो गई थी. उसके बाद इंडस्ट्री में रोमांस किंग आए हों या दबंग का दबदबा रहा हो या परफेक्शनिस्ट का जादू सिर चढ़ कर बोला हो पर देशभक्ति के जज्बे से कोई मुकाबला नहीं रहा. भारत कुमार की कमी तो पूरी नहीं हो सकी पर अब देशभक्ति का ये जज्बा फिल्मों से निकलकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आने लगा है. जहां थ्रिलर, सेंसेशनल, इरोटिक किसी कंटेंट की कमी नहीं है. पर यहां भी देशभक्ति पर बेस्ड फिल्म्स या मूवीज का कोई मुकाबला नहीं है.More Related News