
Top 10 Horror Web Series: डराती ही नहीं खौफ भी पैदा करती हैं यह हॉरर सीरीज, आपने देखीं क्या
NDTV India
Top 10 Horror Web Series: ओटीटी की दुनिया में फिल्मों पर वेब सीरीज हावी होती नजर आ रही हैं...
Top 10 Horror Web Series: ओटीटी की दुनिया में फिल्मों पर वेब सीरीज हावी होती नजर आ रही हैं. लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन के सशक्त माध्यम के तौर पर उभरे और देसी-विदेशी वेब सीरीज ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. वेब सीरीज की दुनिया में हॉरर सीरीज का जबरदस्त जलवा है और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. कुछ भारत में बनी वेब सीरीज भी हैं जिनमें हॉरर का मैजिक रहा है और फैन्स को यह खूब पसंद भी आई हैं. आइए एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स (Netflix), एमएक्स प्लेयर (MX Player), आल्ट बालाजी (Alt Balaji) और जी5 (ZEE5) पर रिलीज हुई कुछ हॉरर वेब सीरीज (Top 10 Horror Web Series) पर...More Related News