Toolkit Case: कोर्ट ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को सही माना, इसीलिए रिमांड दिया- दिल्ली पुलिस
NDTV India
टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि जांच में आगे काफी कुछ सामने आएगा. दिशा की गिरफ्तारी नियम और कानून के तहत हुई है. उन्होंने कहा कि कोई 22 साल का हो या 50 साल का हो, कानून सबके लिए बराबर है. हमारी गिरफ्तारी को सही मानते हुए कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड दी है.
ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले (Greta Thunberg Toolkit Case) में गिरफ्तार क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी पर बवाल बढ़ता जा रहा है. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि अदालत ने दिशा रवि की गिरफ्तारी को सही माना है, इसलिए रिमांड दिया गया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि हमने 26 जनवरी की हिंसा को लेकर केस दर्ज किये. टूलकिट मामले में भी केस दर्ज किया गया है. टूलकिट मामले की जांच चल रही है.More Related News