
Tony Kakkar Net Worth: गरीबी में बीता टोनी कक्कड़ का बचपन, अब हैं करोडों की प्रॉपर्टी के मालिक, आलीशान बंगले में रहते हैं, चलते हैं सबसे मंहगी कारों में
ABP News
टोनी कक्कड़ ने बहुत कम समय में अपना अलग मुकाम बनाया है. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि उनका लगभग हर एल्बम हिट हो जाता है. टोनी का बचपन बेहद गरीबी में बीता, लेकिन आज वो करोड़ों के मालिक हैं
धीमे-धीमे..’ और ‘कोका कोला तू..’ जैसे गानों से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाले टोनी कक्कड़ ऐसे सिंगर हैं जिन्हें यंगस्टर्स खूब पसंद करते हैं. वो खुद अपने गाने लिखते हैं, उनकी धुन बनाते हैं और गाते भी हैं. टोनी कक्कड़ ने बहुत कम समय में अपना अलग मुकाम बनाया है. उनकी पॉपुलेरिटी इतनी है कि उनका लगभग हर एल्बम हिट हो जाता है. अपनी मेहनत के दम पर नाम कमाने वाले टोनी का बचपन बेहद गरीबी में बीता, लेकिन आज वो करोड़ों के मालिक हैं. नेहा कक्कड़ के छोटे भाई हैं टोनीMore Related News