![Tony Kakkar Girlfriend: किसे कर रहे हैं डेट और कब करेंगे शादी? टोनी कक्कड़ ने दे ही दिया हर सवाल का जवाब!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/d80148830301791c7153ff77a8ca77be_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tony Kakkar Girlfriend: किसे कर रहे हैं डेट और कब करेंगे शादी? टोनी कक्कड़ ने दे ही दिया हर सवाल का जवाब!
ABP News
Tony Kakkar का नाम काफी समय से निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) से जोड़ा जा रहा था लेकिन क्या वो वाकई निक्की तंबोली को डेट कर रहे हैं या फिर उनकी जिंदगी में कोई और हसीना है?
Tony Kakkar on His Relationship: टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) उन कलाकारों में से एक हैं जिनके गाने यूं तो हमेशा यूथ के सिर चढ़कर बोलते हैं लेकिन रिलीज के साथ ही वो गाने अपने बोल के कारण विवादों में आ जाते हैं. लेकिन फिर भी टोनी हर किसी के फेवरेट हैं और इनके गाने डांस ना जानने वाले को भी थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं अपनी लव लाइफ और लेकर भी टोनी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. अक्सर लोग उनसे उनकी शादी और गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछते हैं और इस बार उन्होंने भी हर सवाल का खुलकर जवाब दिया है.
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का नाम काफी समय से निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) से जोड़ा जा रहा था लेकिन क्या वो वाकई निक्की तंबोली को डेट कर रहे हैं या फिर उनकी जिंदगी में कोई और हसीना है इस सवाल का जवाब टोनी ने बिंदास होकर दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने बताया कि फिलहाल वो पूरी तरह सिंगल हैं और किसी भी को डेट नहीं कर रहे हैं.