Tomato Price Hike: महंगे प्याज - टमाटर ने किया त्याहारों का मजा फीका, 100 रुपये किलो पहुंचे टमाटर के दाम
ABP News
Tomato price hike in india: त्योहारी सीजन में महंगाई की मार से जनता काफी परेशान है. बेमौसम बारिश की वजह से प्याज, टमाटर और आलू की कीमतें काफी बढ़ गई हैं.
Tomato Price Hike 100 Rupees : त्योहारी सीजन में महंगाई की मार से जनता काफी परेशान है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और गैस सिलेंडर के बाद सब्जियों की कीमतों में तेजी जारी है. बेमौसम बारिश की वजह से प्याज, टमाटर और आलू की कीमतें काफी बढ़ गई हैं. इसके अलावा चावल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोलकाता समेत कई शहरों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं.
जानें क्यों बढ़ रहे हैं प्याज के भाव? आपको बता दें सब्जी विक्रेताओं के एसोसिएशन से जुड़े एक शख्स ने बताया कि इस समय जो बिन मौसम बारिश हो रही है उसकी वजह से प्याज और टमाटर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के रेट्स बढ़ने से भी माल ढुलाई में ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं. वहीं, स्टोरेज में रखे प्याज भी बारिश की वजह से खराब हो रहे हैं, जिस कारण से भी प्याज की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.