Tollywood में डेब्यू करने जा रही है एक्ट्रेस डोनल बिष्ट, टीवी से बनाई दूरी
AajTak
डोनल बिष्ट अलग अंदाज में अपने Tollywood में डेब्यू करेंगी. अपनी नई फिल्म और किरदार के बारे में बताते हुए डोनल ने कहा, “मेरी फिल्म का नाम है डीटीएस मतलब Dare To Sleep. ये एक सस्पेंस थ्रिलर स्टोरी है और इस फिल्म में मैं मोना का किरदार प्ले कर रही हूं.
टीवी डोनल बिष्ट जल्द ही साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं. डोनल ने वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रख दिया है और अब वह जल्द साउथ की फिल्म में नजर आने वाली हैं. सीरियल एक दीवाना था, रूप, दिल तो हैप्पी है जी से दर्शकों का दिल जीतने वाली संग अन्य में काम करने के बाद अब डोनल अपने करियर को नया मोड़ देने जा रही हैं. इस फिल्म में काम कर रही हैं डोनलMore Related News