![Tokyo Paralympics 2020: तेंदुलकर ने पैरालंपिक खेलों के लिये मांगा देश का समर्थन, एथलीटों को बताया Real Hero](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/08/525a671b2840b4852a2c143862eac451_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tokyo Paralympics 2020: तेंदुलकर ने पैरालंपिक खेलों के लिये मांगा देश का समर्थन, एथलीटों को बताया Real Hero
ABP News
Tokyo Paralympics 2020: तेंदुलकर ने इन पैरा एथलीट को ‘वास्तविक जीवन के नायक’ बताया है. बता दें कि, टोक्यो में कल से इन पैरालंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है.
Tokyo Paralympics 2020: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों से टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के समर्थन की अपील की है. तेंदुलकर ने इन पैरा एथलीट को ‘वास्तविक जीवन के नायक’ बताया है. बता दें कि, टोक्यो में कल से इन पैरालंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है. भारत की ओर से इन खेलों में 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे. तेंदुलकर ने आज पैरालंपिक खेलों को लेकर अपने बयान में कहा, "ये पैरालंपिक खेलों का समय है और मैं सभी भारतीयों से टोक्यो में भाग ले रहे देश के 54 खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील करता हूं." तेंदुलकर ने कहा कि पैरा खिलाड़ियों का सफर सीख देता है कि यदि जज्बा है और दृढ़ संकल्प है तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि ये विशेष क्षमताओं वाले खिलाड़ी नहीं बल्कि असाधारण क्षमता वाले महिला और पुरुष हैं जो हम सभी के लिये वास्तविक जीवन के नायक हैं."More Related News