
Tokyo Paralympics में दिखेगा नोएडा के डीएम सुहास एलवाई जलवा, वरुण भाटी से भी हैं उम्मीदें
ABP News
टोक्यो में 24 अगस्त से पैरा ओलम्पिक का आगाज हो रहा है. पैरा ओलम्पिक में नोएडा के डीएम सुहास एलवाई और एथलीट वरुण भाटी भाग ले रहे हैं.
Tokyo Paralympic: टोक्यो में 24 अगस्त से पैरा ओलम्पिक का आगाज हो रहा है जिसमें गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई बैडमिंटन में और हाई जंपर में वरुण भाटी नेतृत्व कर भारत की शान बढ़ाएंगे. दोनों खिलाड़ियों ने पहले भी कई कीर्तिमान हासिल किए हैं इसलिए देश की जनता को इन दोनों खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. बेहतर खिलाड़ी हैं सुहास एलवाईअगर बात करें 2007 बैच के आईएएस सुहास एलवाई की तो वो पैरा बैडमिंटन सिंगल्स में दुनिया के दूसरे सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं. जिन्होंने कई ऐसे कारनामे कर दिखाए हैं जिसकी उम्मीद खुद उन्हें भी नहीं थी. यही वजह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केी गुड बुक में सुहास एलवाई का नाम शामिल है.More Related News