![Tokyo Paralympics में जीत पर PM मोदी की भाविना पटेल को बधाई, मेडल विजेता के साथ 11 साल पुरानी तस्वीर सामने आई](https://c.ndtvimg.com/2021-08/0sjcf0t_bhavina-patel-with-cm-narendra-modi_625x300_29_August_21.jpg)
Tokyo Paralympics में जीत पर PM मोदी की भाविना पटेल को बधाई, मेडल विजेता के साथ 11 साल पुरानी तस्वीर सामने आई
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भाविना बेन पटेल (Bhavina Patel) को टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने के लिए रविवार को बधाई दी और उनकी जीत को ऐतिहासिक करार दिया.
टोक्यो पैरालम्पिक (Tokyo Paralympics) में टेबल टेनिस स्पर्धा के महिला एकल में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भाविना बेन पटेल (Bhavina Patel) को रविवार को बधाई दी और उनकी जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे युवा खेलों के प्रति आकर्षित होंगे. भाविना पटेल की जीत से देश में खुशी का माहौल है. इस बीच, उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ की पुरानी तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर उस दौर की है जब वह (मोदी) गुजरात के मुख्यमंत्री थे और भाविना पटेल समेत अन्य खिलाड़ी दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे थे.More Related News