![Tokyo Paralympics: पैरालंपिक गेम्स में देश के लिए सोना जीतना है नोएडा के डीएम का सपना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/1be6c37b5b45a316875e7b8c5953cc57_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tokyo Paralympics: पैरालंपिक गेम्स में देश के लिए सोना जीतना है नोएडा के डीएम का सपना
ABP News
Tokyo Paralympics: जोश, जज़्बा और जुनून. यही मूल मंत्र रहा है सुहास एल वाई का. जिनका पूरा नाम है सुहास लालिनाकेरे यथिराज. केरल के रहने वाले सुहास 2007 बैच के आईएएस अफ़सर हैं.
Tokyo Paralympics: ओलंपिक में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद देश की निगाहें पैरालंपिक पर टिकी हैं. जो टोक्यो में 24 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस बार सबसे अधिक चर्चा एक आईएएस अफ़सर की हो रही है. जो यूपी में गौतमबुद्ध नगर ज़िले के डीएम हैं. सुहास एल वाई बैडमिंटन के खिलाड़ी हैं. पिछली बार उन्होंने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. तब वे प्रयागराज के कलेक्टर थे. क्या इस पैरालंपिक में वे देश के लिए सोना ला पायेंगे? डीएम की ज़िम्मेदारी संभालने के साथ साथ इन दिनों वे बैडमिंटन कोर्ट पर भी खूब पसीना बहा रहे हैं. जोश, जज़्बा और जुनून. यही मूल मंत्र रहा है सुहास एल वाई का. जिनका पूरा नाम है सुहास लालिनाकेरे यथिराज. केरल के रहने वाले सुहास 2007 बैच के आईएएस अफ़सर हैं. पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर में जब नोएडा में हालात बिगड़ने लगे तो उन्हें प्रयागराज से लाकर गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया. उनके चार्ज संभालने के बाद धीरे धीरे हालत सुधरते गए.More Related News