Tokyo Paralympics: PM मोदी ने 19 वर्षीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली की तारीफ की, कही बड़ी बात
ABP News
पैरालंपिक खेलों का आयोजन टोक्यो में 24 अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021 तक किया जाएगा. इसमें भारत की तरफ से 54 खिलाड़ियों का दल हिस्सा लेगा.
Tokyo Paralympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बिना दबाव के खेलने को कहा और उनका हौसला बढ़ाया. पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर तक टोक्यो में किया जा रहा है. भारत की तरफ से 9 स्पोर्ट्स इवेंट में 54 खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतने की कोशिश करेंगे. पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली से यह बोले पीएम प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वर्चुअल संवाद के दौरान पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा, "जालंधर, पंजाब की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली की उम्र बहुत छोटी है, लेकिन उनके संकल्प बहुत बड़े हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी Disability आज Super Ability बन गई है.More Related News