
Tokyo Olympics Live Updates : पहले राउंड में क्वालीफाई करने के बाद दूसरे राउंड में बाहर हुई शूटर मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी
ABP News
Tokyo Olympics का आज 5वां दिन है. भारत के लिए आज निशानेबाजी के दो मैच थे. इनमें मनु भाकर और सौरभ चौधरी के अलावा अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल की जोड़ी ओलंपिक से बाहर हो गई हैं.
नई दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से मेडल की ऊम्मीद अब मिक्स्ड टीम स्पर्धा पर टिक गई है. मिक्स्ड टीम के निशानेबाजों से आज भारत को मेडल की ओर निशाना साधने की उम्मीद जताई जा रही है. मिक्स्ड टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग टीम में सौरभ चौधरी और मनु भाकर निशाना साधने उतरेंगे. हाल के दिनों में दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर देश गौरवानवित होने का मौका दिया है. बता दें कि अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल भी इसमें भारतीय चुनौती पेश करेंगे. दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवन 10 मीटर मिश्रित राइफल टीम स्पर्धा में खेलने उतरेंगे. इस वर्ग में दीपक कुमार और अंजुम मुद्गिल भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे.More Related News