
Tokyo Olympics Day 6 Schedule: टोक्यो ओलंपिक में छठवें दिन मेडल की उम्मीद लेकर उतरेंगे ये भारतीय खिलाड़ी
ABP News
Tokyo Olympics 2021 Day 6 India Schedule: भारत ने टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत सिल्वर मेडल के साथ की थी. छठवें दिन कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद है.
Tokyo Olympics Day 6 Schedule: खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक के 5 दिन पूरे हो चुके हैं. भारत के खाते में अभी तक एक सिल्वर मेडल आया है. छठवें दिन भारत की तरफ से कई खिलाड़ी मेडल की उम्मीद लेकर मैदान पर उतरेंगे. इन खिलाड़ियों से पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं और देखना होगा कि वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. आपको टोक्यो ओलंपिक के छठवें दिन यानी बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों के शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं. हॉकी भारतीय समानुसार सुबह 6:30 बजे भारत बनाम ब्रिटेन, महिला पूल ए मैच होगा. हॉकी में भारतीय महिला टीम ब्रिटेन से भिड़ेगी.More Related News