
Tokyo Olympics 2021: कोरोना की वजह से हॉकी का फाइनल रद्द होने पर दोनों टीमों को मिलेगा गोल्ड मेडल, जानें नया अपडेट
ABP News
ओलंपिक गेम्स 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जाएंगे. इसमें भारत की तरफ से 126 एथलीट हिस्सा लेंगे.
Tokyo Olympics 2021: कोरोना की वजह से अगर टोक्यो ओलंपिक में हॉकी का फाइनल मुकाबला रद्द हुआ, तो दोनों टीमों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वील ने कहा कि कोरोना के कारण टीमों के पास इस प्रतियोगिता से नाम वापस लेने का भी अधिकार होगा. एफआईएच ने बनाए विशेष नियमएफआईएच ने जो विशेष खेल नियम ((एसएसआर) बनाए हैं, उसके मुताबिक अगर कोई टीम पूल मैच नहीं खेल पाती है, तो दूसरी टीम को 5-0 से विजयी माना जाएगा. दोनों टीमें नहीं खेल पाती हैं तो इसे गोलरहित ड्रॉ माना जाएगा. टीमें बाकी पूल मैच खेल सकती हैं.More Related News