Tokyo Olympics 2020 Day 13: भारत को मिला एक और मेडल, रवि दहिया फाइनल में पहुंचे
The Quint
Tokyo Olympics 2020: रवि दहिया फाइनल में पहुंचे, भारतीय वीमेंस हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी, भारत के लिए कैसा रहा टोक्यो ओलंपिक्स का 13वां दिन. Ravi Dahiya qualifies for final in Wrestling, Indian Women's Hockey team loses in the semifinal.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का 13वां दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. जहां पहलवान रवि कुमार दहिया कुश्ती के फाइनल मुकाबले में पहुंचे, तो वहीं वीमेंस हॉकी टीम इतिहास बनाने से चूक गई. भारत वीमेंस हॉकी के सेमीफाइन मुकाबले में अर्जेंटीना से 2-1 से हार गया. कुश्ती में दीपक पूनिया जहां फाइनल में जगह नहीं बना पाए, तो वहीं लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.वीमेंस हॉकी: अर्जेटीना ने सेमीफाइनल में भारत को 2-1 से हरायासेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को अर्जेंटीना के हाथों 2-1 से हार का सामना पड़ा. इसी के साथ भारत का गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले में पहुंचने का सपना टूट गया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले की बेहतर शुरूआत की और गुरजीत कौर ने पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई.सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और अर्जेंटीना की टीमें(फोटो: PTI)हालांकि, दूसरे क्वार्टर में अर्जेटीना ने वापसी की और कप्तान मारिया नोएल बारिओनुएवो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दूसरे क्वार्टर में स्कोर बराबर रहने के बाद तीसरे क्वार्टर में फिर मारिया ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी.भारतीय महिला टीम भले ही फाइनल में नहीं पहुंच सकी, लेकिन उसके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका अभी बाकी है. ब्रॉन्ज मेडल के लिए उसका सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा.ADVERTISEMENTमुक्केबाजी: लवलीना ने जीता कांस्य, भारत को मिला तीसरा पदकमहिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को 69 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों 0-5 से हार का सामना कर, ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है. सभी जजों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और इसके साथ ही असम की मुक्केबाज लवलीना का फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया. लवलीना से पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला एकल वर्ग में भारत को टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है.(फोटो: ट्विटर/@Tokyo2020hi)ADVERTISEMENTजैवलीन थ्रो: नीरज ने 86.65 मी. के थ्रो के साथ फाइनल में बनाई जगहभारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में 86.65 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर भारत की पदक की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. जूनियर विश्व चैंपियन, 23 वर्षीय नीरज ने ओ...More Related News