Tokyo Olympics 2020: भारत और जर्मनी के बीच शुरू हुआ मुकाबला, दांव पर है ब्रॉन्ज मेडल
ABP News
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज भारत को हॉकी और कुश्ती में मेडल की उम्मीद है. ओलंपिक खेलों की अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए ABP News के साथ.
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन पूरे भारत की नज़रें हॉकी टीम और फ्री स्टाइल कुश्ती पर हैं. 1980 के बाद पहली भारतीय मेंस हॉकी टीम के पास ओलंपिक में मेडल जीतने का मौका है. वहीं भारत के लिए पहले ही मेडल पक्का कर चुके रवि दहिया अपना फाइनल मुकाबला जीतकर कुश्ती में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल हासिल कर सकते हैं. भारतीय हॉकी टीम के लिए ब्रॉन्ज मेडल की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. भारत की टक्कर जर्मनी के साथ है जो कि वर्ल्ड की बेस्ट चार टीमों में शामिल है. भारत ने हालांकि क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन जैसी टीम के सफर का अंत करके दिखाया है कि वह मेडल जीतने का पूरा माद्दा रखता है. लेकिन जर्मनी जैसी टीम को मात देने के लिए भारत को अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.More Related News