
Tokyo Olympics 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह, तापसी पन्नू समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई
ABP News
भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रच दिया है. टीम पहली बार किसी ओलंपिक के सेमीफाइनल राउंड तक पहुंची है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया. तापसी पन्नू ने इस पर बधाई दी है.
टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. एक दिन पहले पीवी सिंधु ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया. वहीं, आज सुबह भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया 1-0 से मात दे दी है. ये पहला मौका है जब महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने शानदार गोल दागा. इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने महिला टीम को बधाई दी है. एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बधाई देते हुए ट्वीट किया,"हमारा चक दे मूमेंट इससे ज्यादा असली नहीं" हमारा चक दे पल कभी ज्यादा वास्तविक नहीं लगा! हमारी लड़कियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया !!!! इसका लाभ उठाएं रानी रामपाल. आपकी लड़कियों के पास हमारा दिल है!"More Related News