Tokyo Olympics 2020: भारतीय ओलंपिक संघ का अहम फैसला, ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे 50 से कम सदस्य
ABP News
Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक खेलों में सभी देशों की प्राथमिकता खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से बचाने की है. भारतीय ओलंपिक संघ ने भी इसलिए बेहद अहम फैसला लिया है.
Tokyo Olympics 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आगाज होने जा रहा है. खेल गांव में कोरोना वायरस के मामले सामने आने की वजह से खिलाड़ियों को लेकर खतरा बढ़ता ही जा रहा है. भारतीय ओलंपिक संघ ने हालांकि एक बेहद ही अहम फैसला लिया है. भारतीय ओलंपिक संघ ने उद्घाटन समारोह के लिए 50 से कम सदस्य को भेजने का निर्णय लिया है. ओपनिंग सेरेमनी के लिए कम सदस्य भेजने वाले भारत अकेला देश नहीं है. कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र दूसरे देश भी ऐसे ही कदम उठा रहे हैं. ग्रेट ब्रिटेन भी सिर्फ 30 ही एथलीटों को उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए इजाज़त दी है.More Related News