Tokyo Olympics 2020: ब्रॉन्ज मेडल के लिए पीवी सिंधु का मुकाबला आज
The Quint
Tokyo Olympics 2021 Live Updates Day 9: टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में आज पीवी सिंधु, मेंस हॉकी टीम, बॉक्सिंग और गोल्फ का मुकाबला है. PV Sindhu, men's hockey team, boxing and golf are competing in Tokyo Olympics 2020 today.
टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में आज का दिन भारत के लिए अहम है. बैडमिंटन में शनिवार को निराशा हाथ लगने के बाद पीवी सिंधु आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी. वहीं, मेंस हॉकी टीम भी आज सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी. आयरलैंड पर ब्रिटेन की जीत के बाद वीमेंस हॉकी टीम भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर गई है. टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)9:14 AM , 01 Augगोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे उम्रदराज लिफ्टर बने चीन के ल्यूचीनी दिग्गज ल्यू शियाओजुन ओलंपिक खेलों का गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे उम्रदराज लिफ्टर बन गए हैं. 37 साल की उम्र में उन्होंने तीन नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पुरुषों का 81 किग्रा वर्ग का खिताब हासिल किया. 37 साल के हो गए ल्यू ने सोवियत संघ के रुडोल्फ प्लुकफेल्डर का रिकॉर्ड तोड़ा. 36 साल की उम्र में रुडोल्फ ने 1964 में टोक्यो में गोल्ड मेडल जीता था.डोमिनिकन गणराज्य के जकारियास बोनट मिशेल ने 367 किग्रा के साथ सिल्वर मेडल जीता. इटली के एंटोनिनो पिजोलाटो ने 365 किग्रा के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.8:23 AM , 01 Augवीमेंस हॉकी: भारतीय टीम ने पहली बार क्वार्टर फाइनल में बनाई जगहग्रेट ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम के टोक्यो ओलंपिक के ग्रुप चरण में पूल ए मुकाबले में आयरलैंड को 2-0 से हराने के साथ ही, भारतीय महिला टीम ने पहली बार ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.भारत ने ग्रुप चरण के अपने आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी थी. भारत की ओलंपिक में पांच मैचों में यह दूसरी जीत थी और उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ग्रेट ब्रिटेन का आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना जरूरी था.ADVERTISEMENT7:21 AM , 01 Augबैडमिंटन: ब्रॉन्ज मेडल के लिए पीवी सिंधु का मुकाबला आज सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों से हार का सामना करने के बाद, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी. ब्रॉन्ज मेडल के लिए पीवी सिंधु का सामना चीन की बिंग जियाओ से होगा.ADVERTISEMENTPublished: 01 Aug 2021, 7:21 AM IST...More Related News