Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु ने भारत को दिलाया दूसरा ओलंपिक मेडल
The Quint
tokyo olympics :टोक्यो ओलंपिक 2020: पीवी सिंधु ने जीता ब्रॉन्ज मेडल दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं, tokyo olympics 2021 pv sindhu fights for bronze and Indian men hockey in quarters action
टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने चीन की बिन जियाओ को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है .इस तरह सिंधु दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं. सिंधु ने अपना पहला गेम 21-13 से जीता जबकि दूसरे गेम को 21- 15 से अपने नाम किया. टोक्यो ओलंपिक में विश्व चैम्पियन रही पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा को हराकर ओलंपिक में अपने अभियान की शुरूआत की थी. हालांकि अभियान के नौवे दिन सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. सिंधु को चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने हराकर फाइनल मैच में जगह बनाई है.टोक्यो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार भारत की पीवी सिंधु को माना जा रहा था. हालांकि सेमीफाइनल में हार के बाद ब्रान्ज के लिए मुकाबला चीन की ही बिन जियाओ से रविवार यानी 1अगस्त को शाम में खेला गया.पीवी सिंधु ने अपना पहला गेम 21-13 से जीता जबकि दूसरे गेम को 21-15 से अपने नाम किया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 01 Aug 2021, 5:55 PM IST...More Related News