Tokyo Olympics 2020: दीपक पूनिया के कोच ने रैफरी के साथ की हाथापाई, WFI ने किया बर्खास्त
ABP News
टोक्यो ओलंपिक में दीपक पूनिया के विदेशी कोच मुराद गैदारोव को रैफरी के साथ हाथापाई करने के कारण WFI ने बर्खास्त कर दिया है. फिलहाल गैदारोव को तोक्यो ओलंपिक खेल गांव से बाहर कर दिया गया है.
टोक्यो: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने शुक्रवार को दीपक पूनिया के विदेशी कोच मुराद गैदारोव को बर्खास्त कर दिया, जिन्हें रैफरी के साथ हाथापाई करने के लिये टोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया था. भारतीय पहलवान के कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में यह रैफरी मौजूद था. जिसमें दीपक पूनिया सैन मारिनो के माइल्स नजीम अमीन से हार गये थे. इस मुकाबले के बाद गैदारोव रैफरी के कमरे में गये और उनके साथ मारपीट की. तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किए गए गैदारोवMore Related News