![Tokyo Olympics 2020: डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर रच सकती हैं इतिहास, महिला हॉकी में भारत खेलेगा ऑस्ट्रेलिया से क्वॉर्टर फाइनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/523047a3838c3edbe3f6a45357d3a23d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tokyo Olympics 2020: डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर रच सकती हैं इतिहास, महिला हॉकी में भारत खेलेगा ऑस्ट्रेलिया से क्वॉर्टर फाइनल
ABP News
Tokyo Olympics 2020: कमलप्रीत कौर पदक लाने में सफल हो जाती हैं तो वो ओलंपिक में एथलेटिक्स का मेडल लाने वाली पहली भारतीय एथलीट बन जाएंगी. महिला हॉकी में भारत क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा.
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में जहां कल पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया, वहीं आज 10वें दिन एथलेटिक्स के डिस्कस थ्रो इवेंट में कमलप्रीत कौर कमाल कर सकती हैं. कमलप्रीत कौर यदि इस इवेंट में पदक लाने में सफल हो जाती हैं तो वो ओलंपिक में एथलेटिक्स का मेडल लाने वाली भारतीय एथलीट बन जाएंगी. इसके साथ ही आज एक बार फिर हॉकी में भी सबकी नजरें भारतीय महिला टीम पर होंगीं जो आज क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. एथलेटिक्स के एक अन्य इवेंट में भारत की दुती चंद, महिलाओं की 200 मीटर रेस के हीट मुकाबलों में शिरकत करेंगी. निशानेबाजी में अब तक भारतीय एथलीटों ने निराश किया है. आज पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के क्वालीफिकेशन मुकाबलों में भारत के संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर अपनी चुनौती पेश करेंगे. भारतीय समयानुसार ये इवेंट सुबह आठ बजे से शुरू होगा. अगर भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन के बाद टॉप-8 में जगह बना लेती हैं तो वो आज ही इस इवेंट का फाइनल भी खेलने उतरेगी.More Related News