![Tokyo Olympics 2020: चीन के मा लांग से कड़े संघर्ष में हारे शरत कमल, टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/3/2016/08/07210659/Rio-Olympics-Table-Te_abpn.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tokyo Olympics 2020: चीन के मा लांग से कड़े संघर्ष में हारे शरत कमल, टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त
ABP News
Tokyo Olympics 2020: अचंता शरत कमल आज यहां चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से तीसरे राउंड का अपना मैच 1-4 से हार गए. इसके साथ ही टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है.
Tokyo Olympics 2020: भारत के सबसे अनुभवी और स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल आज यहां चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से तीसरे राउंड का अपना मैच 1-4 से हार गए. इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है. अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे 39 वर्षीय शरत ने तीसरे दौर के इस मैच में अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 46 मिनट तक चले मैच में 7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11 से हार का सामना करना पड़ा. शरत और मनिका बत्रा दोनों पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीसरे दौर में प्रवेश किया था. जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी हालांकि दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए. मिश्रित युगल में शरत और मनिका को पदक का दावेदार माना जा रहा था लेकिन उसमें और पुरुष एकल में यदि ड्रा आसान होता तो परिणाम अलग हो सकते थे.More Related News