Tokyo Olympics 2020: अदिति अशोक के प्रदर्शन को पीएम मोदी ने बताया मिसाल, राष्ट्रपति कोविंद और खेल मंत्री अनुराग ने दी बधाई
ABP News
टोक्यो ओलंपिक में गोल्फर अदिति अशोक मेडल जीतने से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं. अदिति को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय अनुराग ठाकुर सहित कई हस्तियों ने बधाई दी है.
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि वे मेडल जीतने से चूक गईं और वे अंतिम राउंड में चौथे स्थान पर रहीं. ओलंपिक में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गोल्फर बन गई हैं. अदिति को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई हस्तियों ने बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अदिति अशोक भले ही मेडल नहीं जीत पाई, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से मिसाल कायम करने में कामयाब रहीं. मोदी ने ट्वीट किया, ''बेहतरीन खेलीं अदिति. टोक्यो 2020 में आपने शानदार कौशल और संकल्प का प्रदर्शन किया. आप पदक से मामूली अंतर से चूक गईं, लेकिन इसमें अब तक किसी भी भारतीय ने जो हासिल किया आप उससे कहीं आगे निकल गईं और आपने एक मिसाल कायम की है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.''More Related News