Tokyo Olympics: हॉकी टीम का स्पांसर है ओडिशा, सीएम नवीन पटनायक ने दी मनप्रीत ब्रिगेड को बधाई, कहा-हम 16 अगस्त को..
NDTV India
Naveen Patnaik talks to Indian hockey team: भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम, दोनों का ही स्पांसर ओडिशा राज्य है. इस लिहाज देश में हॉकी को फिर ऊंचाई देने में ओडिशा (Odisha) और यहां के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता. हॉकी टीम की जीत पर सीएम पटनायक ने भी प्लेयर्स को फोन किया और जीत की शुभकामनाएं दीं.
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) ने ब्रांज मेडल जीतकर देश को झूमने का मौका उपलब्ध कराया है. भारतीय टीम ने आज सुबह खेले गए मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराया और वर्ष 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक की पुरुष हॉकी में मेडल जीतने की उपलब्धि को हासिल किया.वर्ष 1980 में मॉस्को में हुए ओलिंपिक में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता था और उसके बाद का हॉकी में ओलिंपिक मेडल का 'सूखा' अब टोक्यो में जाकर खत्म हुआ है. टीम की इस बड़ी उपलब्धि पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है आतिशबाजी करके मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) के जांबाजों को कारनामे को सराहा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कप्तान मनप्रीत सिंह, टीम के प्लेयर्स और कोच से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी. भारत की पुरुष और महिला हॉकी, दोनों का ही स्पांसर ओडिशा राज्य है. इस लिहाज देश में हॉकी को फिर ऊंचाई देने में ओडिशा (Odisha) और यहां के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता.More Related News