
Tokyo Olympics से पहले भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का बड़ा बयान आया सामने, कही ये बात
ABP News
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कहा है कि आगामी टोक्यो ओलंपिक में मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि महिला एकल स्पर्धा में सभी टॉप 10 खिलाड़ी एकसमान हैं
नई दिल्ली: भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु से टोक्यो ओलंपिक में देश को पदक की उम्मीद है. इस बीच उनका एक बड़ा बयान सामने आया है. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कहा है कि आगामी टोक्यो ओलंपिक में मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि महिला एकल स्पर्धा में सभी टॉप 10 खिलाड़ी एकसमान हैं और कोई भी अपने प्रदर्शन से चौंकाने में सक्षम हैं. सिंधु ने गुरुवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, " मैं टोक्यो ओलंपिक के दौरान किसी भी तरह के आश्चर्य के लिए तैयार हूं. पोडियम फिनिश हासिल करना आसान नहीं होगा. क्योंकि महिला एकल स्पर्धा में सभी प्रमुख खिलाड़ी समान क्षमता की हैं. "More Related News