
Tokyo Olympics: विश्व की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी का ओलंपिक में गोल्ड पर होगा 'निशाना', जानें उनके पिछले रिकॉर्ड
ABP News
दीपिका कुमारी बेहद संघर्ष करने के बाद इस मुकाम तक पहुंची हैं. वे इस बार देश के लिए मेडल लाने के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने ओलंपिक के लिए काफी मेहनत की है.
Deepika Kumari profile: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी से गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद है. इस वक्त दीपिका कुमारी तीरंदाजी में विश्व में नंबर 1 महिला तीरंदाज हैं. अपने शानदार रिकॉर्ड्स और बेहतरीन पोजीशन की वजह से इस बार वे ओलंपिक में मेडल की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं. आज आपको दीपिका कुमारी के पिछले रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दीपिका अब तक दुनिया की तमाम प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. एक बार फिर वह देश के लिए मेडल जीतने के इरादे के साथ टोक्यो पहुंच चुकी हैं. गरीबी में गुजरा था बचपन दीपिका कुमारी ने विश्व की नंबर वन तीरंदाज बनने तक का सफर काफी संघर्षों के बाद तय किया है. दीपिका का जन्म 13 जून 1994 को झारखंड के रांची जिले के एक गांव में हुआ था. उनके पिता ऑटो रिक्शा ड्राइवर थे और उनकी मां एक मेडिकल कॉलेज में नर्स थीं. बचपन में वे आम के पेड़ों से आम तोड़ती थीं और तभी से उन्हें तीरंदाजी के खयाल आने लगे. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, ऐसे में उन्होंने घर के बने हुए बांस के तीर कमान से प्रैक्टिस की थी. दीपिका को तीरंदाज बनाने में उनकी कजिन विद्या कुमारी का भी काफी योगदान रहा.More Related News