
Tokyo Olympics : लोवलिना के सेमीफाइनल में पहुंचते ही झूम उठा देश, कहा-अब इस मेडल को और 'चमकीला' बनाइए
NDTV India
Tokyo Olympicsz: वैसे लोवलिना ने आज जैसे ही अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर मेडल की दावेदारी में खुद को शामिल किया, देश झूम उठा. उसने सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर इस मेडल को और चमकदार (गोल्ड या सिल्वर) बनाने की उम्मीद लगाई जा रही है. असम के सीएम हिमांता बिस्व सरमा ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी. हिमांता ने लिखा, यह बड़ा पंच (बड़ी जीत) है. आप हमें गौरवान्वित करती रहेंगी और देश का झंडा ऊंचा बुलंद करती रहेगी.
Lovlina Borgohain in Semi final: टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने के बाद देश की एक अन्य खिलाड़ी ने भी मेडल सुनिश्चित कर ली थी. भारत की महिला बॉक्सर लोवलिना बोरगोहैन (Lovlina Borgohain)ने 69 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताईपेई की प्रतिद्वंद्वी चेन (Nien-Chin Chen) को सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अपनी इस जीत के साथ ही लोवलिना ने कम से कम ब्रांज मेडल सुनिश्चित कर लिया है. यदि वे सेमीफाइनल में हार भी गईं तो भी ब्रांज मेडल सुनिश्चित कर लिया है. वैसे यह देखना दिलचस्प होगा कि लोवलिना सेमीफाइनल मैच जीतकर खुद को गोल्ड या सिल्वर मेडल की होड़ में शामिल कर पाती हैं या नहीं. देश निश्चित रूप से असम की इस धाकड़ बॉक्सर से ब्रांज से बड़े मेडल की उम्मीद लगाए है. लोवलिना का का सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता की तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से मुकाबला होना है.More Related News