Tokyo Olympics: रियो ओलपिक में सिल्वर जीतकर इतिहास रचने वाली पीवी सिंधु से इस बार गोल्ड की उम्मीद, जानें पिछले रिकॉर्ड
ABP News
सिंधु अब तक देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तमाम मेडल जीतकर गौरव बढ़ा चुकी हैं. पिछली बार भी ओलंपिक में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था.
PV Sindhu Profile: खेलों का महाकुंभ अगले कुछ दिनों में टोक्यो में शुरू होने जा रहा है. इस ओलंपिक गेम्स में भारत की तरफ से तमाम एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें एक नाम पिछले ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का भी है. रियो ओलंपिक 2016 में फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल से चूकने वाली सिंधु इस बार अपने टारगेट को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उम्मीद है कि पीवी सिंधु इस बार गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर से इतिहास रचेंगी. चलिए सिंधु के यहां तक के सफर पर एक नजर डाल लेते हैं. पेरेंट्स थे नेशनल वॉलीबॉल प्लेयरपीवी सिंधु का जन्म हैदराबाद में 5 जुलाई 1995 को हुआ था. उनके माता-पिता दोनों नेशनल लेवल वालीबॉल प्लेयर थे. उनके पिता पीवी रमाना 1986 सिओल एशियाई गेम्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली इंडियन वॉलीबॉल टीम का हिस्सा थे. माता पिता के खेलों में होने से पीवी सिंधु का बचपन से ही खेलों के प्रति लगाव रहा. हालांकि उन्होंने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर वॉलीबॉल के बजाय बैडमिंटन में करियर बनाने का फैसला किया. महज 8 साल की उम्र से उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था.More Related News