Tokyo Olympics: मेडल से एक कदम दूर थीं Manika Batra! लेकिन तीसरे दौर में मिली एकतरफा हार
Zee News
Tokyo Olympics: भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा (Manika Batra) को टोक्यो ओलंपिक के तीसरे राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा है.
नई दिल्ली: भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) और सुतिर्था मुखर्जी की हार के साथ ही यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में भारत का महिला एकल वर्ग में सफर थम गया है. मनिका को तीसरे दौर के मुकाबले में 10वीं सीड ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों 11-8, 11-2, 11-5, 11-7 से हार का सामना करना पड़ा. मनिका (Manika Batra) से पहले सुतिर्था को दूसरे राउंड में पुर्तगाल की फू यू के हाथों 0-4 से हार मिली. फू यू ने यह मैच 11-3, 11-3, 11-5, 11-5 से जीता। यह मैच 23 मिनट चला. सुतिर्था ने अपने पहले दौर के मैच में स्वीडन की लिंडा बी. को 4-3 से हराया था. वह एक शानदार मैच था, जिसमें 1-3 से पीछे होने के बावजूद सुतिर्था ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की थी. मनिका और सुतिर्था की हार के साथ भारत की टेबल टेनिस के महिला एकल वर्ग में चुनौती समाप्त हो गई।More Related News